मुजफ्फरनगर में मकान पर गिरा हाइटेंशन लाइन का खंभा, हंगामा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के किदवई नगर क्षेत्र में जर्जर हाइटेंशन लाईन का खंभा एक मकान की दीवार पर गिर गया। दहशत के चलते लोग इधर-उधर हो गए। लोगों ने ऊर्जा निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। खंभा खड़ा करने पहुंची निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। खंभा खड़ा न हो पाने के कारण एहतियातन कई घरों की आपूर्ति रोक दी गई। शाम होते मौके पर नया खंभा खड़ा कर दिया गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में विद्युत तार काफी जर्जर अवस्था में है। क्षेत्र में मक्की मस्जिद के समीप स्थित हाइटेंशन लाइन का एक खंभा जर्जर हो रहा था। अचानक से जर्जर खंभा मक्की मस्जिद के पास स्थित नसीम सब्जी वाले के घर की दीवार पर गिर गया। खंभा गिरने से करंट की दहशत से लोग इधर उधर दौड़ पड़े।

मामले की जानकारी ऊर्जा निगम अधिकारियों को दी गई। जानकारी पर खंभा मरम्मत कर खड़ा करने पहुंचे निगम कर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप लगाया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को खतरे के प्रति अवगत कराए जाने के बावजूद खंभा नहीं बदला गया।

एसडीओ, महावीर चौक बिजलीघर रितेश्वर बंधु ने बताया कि खंभा गिरने की जानकारी हुई थी। रिपेयरिंग कर खंभा खड़ा करने के लिए लेबर को मौके पर भेजा गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगोंं को समझाकर नया खंभा खड़ा करा दिया गया है।