हिमाचल के बैंक आज से 4 दिन बंद: ग्राहकों को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा, RBI ने जारी किया छुट्टियों का शेड्यूल

Himachal banks closed for 4 days from today: customers will get online facility, RBI released holiday schedule
Himachal banks closed for 4 days from today: customers will get online facility, RBI released holiday schedule
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल के बैंको में आज से 4 दिन की छुट्टियां हैं। RBI की ओर से जारी कैलेंडर में छुट्टियों का शेड्यूल दिया गया है। 2 दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बैंक खुल जाएंगे। जबकि, शनिवार और रविवार को फिर से बैंक बंद होंगे। इस साल संडे के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी।

आज हिमाचल दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। जबकि कल रिपब्लिक-डे की छुट्टी रहेगी। 28 को महीने के चौथे शनिवार और संडे को साप्ताहिक अवकाश की वजह से ग्राहकों को बैंक सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि बैंकों में ऑनलाइन सुविधा सुचारू रूप से मिलेगी। जो लोग पेटीएम, गूगल-पे या फिर ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

ATM से निकाल सकते हैं कैश
RBI द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट यूं तो पूरे देश के लिए है, लेकिन कुछ मुख्य त्योहारों पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग बैंक के काम ऑनलाइन नहीं करते हैं, उनके लिए खासी दिक्कत होगी। हालांकि ATM में कैश निकालने की पूरी सुविधा मिलेगी। पैसों की एंट्री और दूसरे कामों के लिए ग्राहकों को बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। किसी भी शिकायत के निपटारे के लिए बैंक कर्मी 4 दिन के बाद ही मिलेंगे।