हिमाचल: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक, 2 युवकों की मौत, एक घायल

इस खबर को शेयर करें

चुवाड़ी। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुवाड़ी-रायपुर मार्ग पर शनिदेव मंदिर के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे हुआ। मृतकों की पहचान रोहित (17) पुत्र गगन निवासी गांव सारणा व गौतम (18) पुत्र राजिंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर सात चुवाड़ी के रूप में हुई। घायल अभिषेक (18) उपचाराधीन हैं।

बताया जा रहा है कि रोहित बाइक चला रहा था। अभिषेक व गौतम पीछे बैठे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और पैरापिट से टकराकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम ने टांडा मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचकर दम तोड़ दिया। अभिषेक का उपचार चुवाड़ी सिविल अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की है। घायल को पांच हजार रुपये दिए गए हैं। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि चुवाड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है।