हिमाचल बोर्ड मे 10वीं का रिजल्ट आज नहीं होगा जारी, जानें वजह

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करने पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा और इसके लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा की जानी थी. लेकिन मूल्यांकन के फॉर्मूले को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश में रिजल्ट को रोक दिया गया है. अब सुनवाई के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस भार हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा यानि कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा. वहीं, मूल्यांकन से नाखुश छात्र अलग परीक्षा दे सकेंगे. हिमाचल प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए 1.3 लाख छात्र ने फॉर्म भरे थे. इनमें से 1.16 लाख नियमित और 14,929 स्टूडेंट्स एसओएस के हैं. ऐसे में इन छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार बढ़ गया है.

यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
– अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
– 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.