हिमाचल मे अगस्त के तीसरे सप्ताह में हो सकता है मानसून सत्र शुरू

इस खबर को शेयर करें

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश सरकार को अगस्त के तीसरे और चौथे हफ्ते में आयोजित कराने की सिफारिश की है। चूंकि, बजट सत्र में बैठकें कम हुई हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार आठ से दस बैठकों का आयोजन किया जा सकता है।

फिलहाल, अभी प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री कार्यालय मंथन कर रहा है। माना जा रहा है कि अगली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा कर निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल, सरकार कोरोना पर नजर बनाए हुए है। सूत्रों का कहना है कि अगर हालात नियंत्रित रहे तो ही सरकार सत्र के आयोजन को लेकर फैसला लेगी।