हिमाचल में पैदल चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौत

इस खबर को शेयर करें

कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं। आज सुबह लाहुल में हुए सड़क हादसे (Road Accident) के बाद अब कुल्लू (Kullu) में एक तेज रफ्तार कार ने राहगीर (passer-by) को बुरी तरह से रौंद दिया। इस हादसे में राहगीर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा भुंतर-कुल्लू मार्ग में शमशी के पास हुआ हैं। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इस दौरान एक कार तेज रफ्तार से आई और व्यक्ति को रौंदकर चली गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक (Driver) कार सहित फरार हो गया। सड़क में गिरे घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि कुल्लू से भी घायल को नेरचौक के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाली कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।