हिमाचल कोरोना अपडेट: नौ की मौत, 1026 नए मरीज

इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। मृतकों में जिला बिलासपुर के 62 और 63 वर्षीय व्यक्ति, जिला शिमला के 64, 84 और 60 वर्षीय व्यक्ति, जिला कांगड़ा के 43 वर्षीय व्यक्ति, जिला सोलन के 86 वर्षीय व्यक्ति, जिला मंडी की 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला और जिला हमीरपुर की 23 वर्षीय महिला शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 3936 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में 3298 और लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए 5958 लोगों के सैंपल लिए गए।

डीडीयू में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू
वहीं, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) को कोरोना अस्पताल घोषित करने के बाद यहां कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। डीडीयू में आईजीएमी से भी कोरोना मरीज रेफर किए जा रहे हैं। डीडीयू के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि मरीजों अस्पताल का स्टाफ 24 घंटे सात दिन उपचार करेगा। डीडीयू अस्पताल का अधिकतर स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है, इस कारण अभी परेशानी पेश आ रही है। लेकिन जल्द कर्मचारी क्वारंटीन अवधि पूरी करके ड्यूटी पर लौटने वाले हैं।