हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 90 स्कूलों को किया गैर-अधिसूचित, बीजेपी ने उठाए सवाल

Himachal's Sukhu government de-notified 90 schools, BJP raised questions
Himachal's Sukhu government de-notified 90 schools, BJP raised questions
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक कारणों और कम नामांकन का हवाला देते हुए माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के 90 सरकारी विद्यालयों को गैर-अधिसूचित (बंद) कर दिया। यहां जारी एक अधिसूचना के अनुसार, इनमें 15 से कम छात्रों वाले 20 माध्यमिक विद्यालय, 20 से कम छात्रों वाले 34 उच्चतर विद्यालय और 25 से कम छात्रों वाले 36 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विद्यालयों और कॉलेजों के लिए एक निर्धारित प्रारूप का पालन किया जाएगा, जिसमें प्राथमिक के लिए कम से कम 10 छात्र, माध्यमिक के लिए 15, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के लिए 25 और कॉलेजों के लिए 65 छात्रों का होना जरूरी है तथा मापदंडों से मेल नहीं खाने वाले विद्यालयों और कॉलेजों को बंद किया जाएगा। इससे पहले, शून्य नामांकन वाले 286 विद्यालयों (प्राथमिक और माध्यमिक) को गैर-अधिसूचित किया गया था। विपक्षी भाजपा नेताओं ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आम लोगों के कल्याण के लिए खोले गए सरकारी संस्थानों को गैर-अधिसूचित कर रही है।