हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन

Himesh Reshammiya is devastated, his father Vipin Reshammiya passed away at the age of 87
Himesh Reshammiya is devastated, his father Vipin Reshammiya passed away at the age of 87
इस खबर को शेयर करें

Himesh Reshammiya Father Died: बॉलीवुड के एक और सितारे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का निधन हो गया है. इनकी मौत 18 सितंबर की शाम को करीबन साढ़े आठ बजे हुई. खबरों के मुताबिक हिमेश के पिता मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे.

लंबे वक्त से थे बीमार
हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) 87 साल के थे और बढ़ती उम्र की समस्याओं के अलावा कई और बीमारियों से पीड़ित थे. कहा जा रहा है कि हिमेश के पिता को सांस में तकलीफ लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उनके इंतकाल की खबर आई. हालांकि वो अस्पताल में कब से भर्ती थे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

19 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार जुहू में स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. इसकी जानकारी मशहूर फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने दी. वनिता ने कहा- ‘मुझे बहुत तकलीफ हो रही है और यकीन ही नहीं हो रहा कि वो अब इस दुनिया में नहीं है. हमारा 20 साल पुराना रिश्ता था. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन था. म्यूजिक का बारीकी से ध्यान रखते थे.’

बेटे के छोड़ा था सपना
विपिन रेशमिया ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि ‘हिमेश के म्यूजिक कंपोजिशन को बचपन से ही सुनते आ रहे थे. वो अपने ही अंदाज में गाता था. बेटे का हुनर देखने के बाद अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनने का सपना छोड़ दिया था और हिमेश को ही म्यूजिक सिखाने लगे थे.’