हरियाणा में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, नशीली चाय पिलाकर बनाई वीडियो, फिर की 5 लाख की डिमांड…

Honeytrap gang busted in Haryana, video made after giving intoxicated tea, then demanded Rs 5 lakh...
Honeytrap gang busted in Haryana, video made after giving intoxicated tea, then demanded Rs 5 lakh...
इस खबर को शेयर करें

यमुमानगर: हरियाणा के यमुनानगर में कुछ महिलाएं गैंग बनाकर लोगों को हनीट्रैप के जाल में फंसाने और मोटी रकम ऐंठने का काम कर रही थी। पुलिस ने जाल बिछाकर इस गैंग की तीन महिलाओं, तीन पुरुषों सहित कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारीयों ने बताया अभी एक महिला और दो पुरुषों की गिरफ्तारी बकाया है।

थाना छप्पर पुलिस ने बताया की कुरुक्षेत्र निवासी एक व्यवसाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके एक परिचित ने उनकी किसी महिला से मुलाकात करवाई थी। उस महिला ने चाय में उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद से वह महिला उसे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रही है। ऐसा नहीं करने के बदले 5 लाख रुपयों की डिमांड कर रही है।

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जाल बिछाया और उक्त महिला को पैसे लेने तय जगह पर बुलाया। जब महिला अपने साथियों के साथ पैसे लेने आई तो उसे 50 हजार रुपए देकर कहा गया की आप इसे गिनिए बाकी पैसे थोड़ी देर में पहुंच रहें है। इसके बाद महिला और उसके साथियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी
थाना छप्पर पुलिस प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर महिलाओं व उसके साथियों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.