- …तो ब्रेस्ट काटकर घर में रख दूं? AAP लीडर के पोस्ट ने मचा दी सनसनी - September 19, 2024
- सेना के मेजर ने 24 लडकियों को बनाया लव जिहाद का शिकार! ऐसे फंसती चली गई - September 19, 2024
- हे भगवान…! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल - September 19, 2024
बरेली। हादसे के वक्त कार के सभी दरवाजे लाक थे, शीशे भी बंद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने की माने तो टक्कर होते ही चंद सेकेंड में कार और डंपर दोनों में लपटें उठने लगी। कार में बंद लोग छटपटाते हुए निकालने का प्रयास करते रहे।
सभी कार के अंदर चीख रहे थे, बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन सेंट्रल लाकिंग दरवाजे होने की वजह से न तो शीशे खुल पाए और न ही दरवाजा खुला। संभवत: हादसे की वजह से गाड़ी की सेंट्रल लाकिंग सिस्टम खराब हो गया था। लोगों ने अंदर से शीशे तोड़ने का भी प्रयास किया मगर कोई मजबूत चीज हाथ नहीं लगने की वजह से वह खोल नहीं पाए। राहगीरों ने भी बचाने का प्रयास भी किया मगर तब तक कार आग का गोला बन चुकी थी।
शादी में शामिल होने आए
पुलिस की देर रात तक की जांच के अनुसार फुरकान पीलीभीत रोड स्थिति फहम लान में होने वाली एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौटते वक्त ही यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि फुरकान के साथ में कार में छह अन्य बराती भी थे। इसमें कुछ परिवार के लोग भी शामिल थे।
दमकल की गाड़ियां पहुंचीं
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पास में ही मौजूद पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया मगर छोटे सिलिंडर होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी फोन किया गया।
मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिसमें दो गाड़ियां बरेली से और एक गाड़ी बहेड़ी से आई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से कार और डंपर की आग पर काबू पाया। तब कार में मौजूद लोगों के गिनती करने का सिलसिला शुरू हुआ। मगर देर रात तक मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी।
घटना स्थल से महज 50 कदम दूरी पर पड़ा था कार का बंपर
घटना स्थल से महज 50 कदम दूरी पर (बरेली से नैनीताल की ओर) गाड़ी का आगे का बंपर और नंबर प्लेट टूटी पड़ी थी। जबकि कार रांग साइड में जल रही थी। संभावना हैं कि चालक को झपकी आने की वजह से किसी दूसरे वाहन से टकराने की वजह से कार का आगे का बंपर और नंबर प्लेट टूट गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और दूसरी ओर डंपर से जाकर टकरा गई।
शासन से घटना की ली गई जानकारी
घटना की जानकारी शासन तक पहुंचते ही वहां से पल-पल की अपडेट ली जाने लगी। अधिकारी देर रात तक मामले की जानकारी जुटाकर शासन को ब्रीफ करते रहे।