- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली देहरादून हाइवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यह लोग उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे थे। उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं।
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार तड़के 4 बजे हुए हादसे में अलीगढ़ जिले के गोंडा निवासी भोला, जुगल, राहुल और गिरीश की मौत हो गई है। जबकि मनोज और राजू गंभीर रूप से घायल हैं। बबलू को मामूली चोट आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा ओवरब्रिज के पास हुआ है।