मुजफ्फरनगर में खौफनाक हादसाः उधड गई कारः 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Horrible accident in Muzaffarnagar: Car got blown up: 4 friends died a painful death
Horrible accident in Muzaffarnagar: Car got blown up: 4 friends died a painful death
इस खबर को शेयर करें

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली देहरादून हाइवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यह लोग उत्तराखंड के औली घूमने जा रहे थे। उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं।

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर गुरुवार तड़के 4 बजे हुए हादसे में अलीगढ़ जिले के गोंडा निवासी भोला, जुगल, राहुल और गिरीश की मौत हो गई है। जबकि मनोज और राजू गंभीर रूप से घायल हैं। बबलू को मामूली चोट आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा ओवरब्रिज के पास हुआ है।