मुजफ्फरनगर में भीषण हादसाः महिला सिपाही की पति सहित जिंदा जलकर मौत, देखकर दहले लोग

Horrible accident in Muzaffarnagar: Woman constable burnt alive along with her husband, people shocked to see this
Horrible accident in Muzaffarnagar: Woman constable burnt alive along with her husband, people shocked to see this
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह भीषण हादसे में सिपाही पति-पत्नी की मौत हो गई। बाइक से जा रहे दंपती को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर ने पति को कुचल दिया, जबकि पत्नी केबिन में फंस गई। उसे करीब 20 मीटर तक डंपर घसीटता हुआ ले गया। आगे जाकर डंपर बिजली के पोल से टकरा गया। इससे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई और पलक झपकते ही पूरा डंपर जलने लगा।

लोगों ने महिला सिपाही को आग से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि निकाल नहीं पाए। हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट पर हुआ। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पति-पत्नी मुरादाबाद में पोस्टेड थे। सुधीर कटघर और सोनिया नागफानी थाने में तैनात थी।

दंपती को टक्कर मारने के बाद डंपर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से डंपर के केबिन में आग लग गई। डंपर में फंसने के बाद जली सिपाही की बाइक को क्रेन से बाहर निकाला गया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया- सुधीर और सोनिया सहारनपुर के सरसावा के रहने वाले थे। मंगलवार को दोनों बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान दोनों थोड़ी देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए, तभी पीछे से आ रहे गिट्‌टी से लदे डंपर ने दंपती और बाइक को टक्कर मार दी।

सुधीर को डंपर ने कुचल दिया, जबकि केबिन में फंसी सोनिया को डंपर 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे हाईटेंशन लाइन का तार डंपर पर गिर गया और केबिन में आग लग गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। डंपर की केबिन में फंसी सोनिया सोनिया जिंदा जल गई।

क्रेन बुलाकर महिला सिपाही के शव को निकाला
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में पुलिस और फायर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाया, महिला सिपाही के शव को झुलसी हालत में क्रेन की मदद से निकाला गया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हर तीसरे दिन होता है हादसा

प्रत्यक्षदर्शी बिलासपुर ग्राम प्रधान पति मो. आसिफ ने बताया-सामने से चल रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े सिपाही पति-पत्नी को गिट्‌टी से भरे डंपर ने कुचल दिया। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यहां हर तीसरे दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। ओवर ब्रिज की डिमांड की, लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है।