यूपी में खौफनाक हादसाः बिजली लाइन टूट गिरी, 7 घरों में दौड़ा करंट-मचा हाहाकार

Horrible accident in UP: Power line broke down, current passed through 7 houses - chaos ensued
Horrible accident in UP: Power line broke down, current passed through 7 houses - chaos ensued
इस खबर को शेयर करें

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां छतों पर एचटी लाइन गिरने से 30 से अधिक लोग झुलस गए. घरों के ऊपर से निकली एचटी लाइन टूटकर गिरने से 7 घरों में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से महिलाएं और पुरुष भी आ गए है. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बता दें कि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

दरअसल यह पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली के सीमांत नगर में हाईटेंशन तार के गिरने से हुआ. इस घटना के होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी तब जाकर बिजली सप्लाई को बंद किया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मिनट तक करंट दौड़ता रहा. जिससे फ्रिज कूलर इन्वेंटर आदि उपकरण जल गए. घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली. वहीं सभी घायलों का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है.

शिकायत के बाद भी नहीं हटी एचटी लाइन
छतों पर एचटी लाइन गिरने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई. लेकिन ग्रामीणों द्वारा कई बार बोलने के बाद भी अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण यह हादसा हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि एचटी लाइन को अंडरग्राउंड की जाए. अगर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो हम लोग इसके लिए धरना प्रदर्शन करेंगे.