- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
मोहनियां। कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड पर रविवार की रात लगभग आठ बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन हादसा इतना भयानक था कि कोई चाह कर भी किसी को स्कॉर्पियो से नहीं निकाल सका। कंटेनर में टकराने के बाद स्कॉर्पियो चकनाचूर हो गई और सभी सवार उसी में दब गए। वहीं, एक बाइक सवार की मौत भी हो गई।
समाचार प्रेषण तक मृतक कहां के हैं, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने भी नौ लोगों के शव को अस्पताल भेजने की पुष्टि की। वहां जुटी भीड़ में शामिल लोगों के अनुसार, मृतक बाइक चालक देवकली गांव का ही बताया जाता है।
वाराणसी की ओर जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार लोग
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार लोग सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो देवकली के पास पहुंची सामने से जा रहे एक बाइक में टक्कर मार दी।
इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से पार कर विपरित दिशा में चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। इससे बाइक चालक व स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में छह पुरुष व दो महिलाएं सवार थीं।
घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। क्रेन मंगवा कर स्कॉर्पियो में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई। सदर व अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस मंगाई गई। जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना होने से लंबा जाम लग गया।