
- सबसे बडा ट्रेन हादसाः आखिर कैसे भिडी 3 ट्रेनें? इस छोटी सी गडबड ने कर दी तबाही! पीएम मोदी ने… - June 3, 2023
- शाहजहांपुर में एक करोड़ 80 लाख की अफीम बरामद, बाइक सीट पर ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार - June 3, 2023
- अभी अभीः यूपी में इन इंजेक्शनों पर लगाई गई रोक, प्रदेश भर से मंगाए गए वापस; जानें डिटेल - June 3, 2023
मुजफ्फरनगर। गांव जसोई के जंगल में ट्रांसफार्मर से जमीन में उतरे करंट की चपेट में आकर किसान के तीन पशुओं की मौत हो गई। धौलरा निवासी सलेक कश्यप बुधवार दोपहर तीन दो भैंसा व एक दुधारू भैंस को चराने के लिए जसोई गांव के जंगल में गया था। जमीन पर ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखा था। ट्रांसफार्मर से जमीन में उतरे करंट की चपेट में आने से उसके तीनाें पशुओं की मौत हो गई। सूचना पर तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। भाकियू कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच ए और हंगामा कर मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों ने पशुओं के शव मौके से नहीं उठाए है। तहसीलदार सदर और विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा कर शांत किया। भाकियू नेता धीरज लाटियान ने बताया कि अधिकारियों से मुआवजा के बारे में वार्ता की जा रही है। किसान को लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।