मुजफ्फरनगर में भीषण हादसाः जमीन में उतरे करंट से तीन की तडप-तडपकर मौत

Horrific accident in Muzaffarnagar: Three died in agony due to the current that landed in the ground
Horrific accident in Muzaffarnagar: Three died in agony due to the current that landed in the ground
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। गांव जसोई के जंगल में ट्रांसफार्मर से जमीन में उतरे करंट की चपेट में आकर किसान के तीन पशुओं की मौत हो गई। धौलरा निवासी सलेक कश्यप बुधवार दोपहर तीन दो भैंसा व एक दुधारू भैंस को चराने के लिए जसोई गांव के जंगल में गया था। जमीन पर ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखा था। ट्रांसफार्मर से जमीन में उतरे करंट की चपेट में आने से उसके तीनाें पशुओं की मौत हो गई। सूचना पर तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। भाकियू कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच ए और हंगामा कर मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों ने पशुओं के शव मौके से नहीं उठाए है। तहसीलदार सदर और विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा कर शांत किया। भाकियू नेता धीरज लाटियान ने बताया कि अधिकारियों से मुआवजा के बारे में वार्ता की जा रही है। किसान को लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।