मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बोलेरे की टक्कर में 3 महिलाओं सहित 4 की मौत, दो गंभीर

Horrific road accident in Madhya Pradesh: 4 including 3 women killed, two seriously injured in collision between truck and Bolero
Horrific road accident in Madhya Pradesh: 4 including 3 women killed, two seriously injured in collision between truck and Bolero
इस खबर को शेयर करें

मंडला:  घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया है कि बुधवार देर रात बिछिया की ओर जा रही बोलेरे ग्राम बरखेड़ी के नजदीक लोहे का सरिया लेकर रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह सभी अस्पताल से घर लौट रहे थे बोलेरो में सवार थे।

मृतकों के नाम
लक्ष्मीबाई पति संजय यादव उम्र 38 साल
रानीबाई पति मुन्ना लाल यादव उम्र 58 साल
सुभद्रा बाई पति सनीलाल यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम मालनवाड़ा थाना केवलारी जिला सिवनी
दुर्गेश पिता कन्हैयालाल उइके उम्र 32 साल निवासी ग्राम डुंगरा थाना बिछिया
घायलों के नाम

इंद्रेश पिता महेश उइके उम्र 32 वर्ष
इन्द्राबाई पति राकेश यादव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम डूंगरा थाना बिछिया