
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
Indian Currency: लगभग सभी लोगों के पास रंग बिरंगे नोट होते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन नोटों को छापने में कितना खर्चा आता है. क्या आपकी जेब में भी 100, 50, 500, 2000 रुपये के रंग बिरंगे नोट हैं? आप जानते हैं इनकी छपाई में कितने रुपये खर्च होते हैं? तो आईए आज बात करते हैं नोटों को कौन जारी करता, कौन छापता है, कितनी नोट छापी जाती है और इसका खर्चा कितना आता है?
भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पास करेंसी जारी करने का अधिकार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RBI नोट छापने के लिए मिनिमम रिजर्व सिस्टम नियम का पालन करता है. यह नियम साल 1956 में बना था. रिजर्व बैंक को करेंसी नोट प्रिंटिंग के विरुद्ध न्यूनतम 200 करोड़ रुपये का रिजर्व हमेशा रखना पड़ता है. इसमें 115 करोड़ रुपये गोल्ड और 85 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी रखनी जरूरी होती है.
देश में मौजूदा समय में 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपये के नोट चलन में हैं. एक हजार के नोट 2016 में हुई नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे.
5 रुपये का पहला नोट छपा था
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी. यानी की आजादी के पहले ही इसकी स्थापना हो चुकी थी. स्थापना के तीन साल बाद साल 1938 में जनवरी महीने में RBI ने पहली बार 5 रुपये का करेंसी नोट जारी किया था. इस नोट पर किंग जॉर्ज VI की तस्वीर प्रिंट हुई थी. मतलब आजादी से 9 साल पहले रिजर्व बैंक ने अपनी पहली करेंसी जारी की थी. इसके बाद 10 रुपये के नोट, मार्च में 100 रुपये के नोट और जून में 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के करेंसी नोट जारी किए थे.
किस नोट को छापने में कितने रुपये होते हैं खर्च
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर नोट छापने में अलग-अलग लागत आती है. 200 रुपये के नोट छापने में RBI को 2.93 रुपये प्रति नोट खर्च करने पडते हैं. 200 रुपये के नोट पर सांची का स्तूप की तस्वीर छपी होती है. इसी तरह 500 रुपये के नोट को छापने में 2.94 रुपये प्रति नोट खर्च होते हैं. इस नोट पर लाल किला की तस्वीर छपी होती है.
ऐसे ही 2000 रुपये के नोट की छपाई की लागत 3.54 रुपये प्रति नोट आती है. यह देश का सबसे बड़ा नोट है. इस पर मंगलयान की तस्वीर छपी है. इसे नोटबंदी के बाद RBI ने जारी किया था. इस नोट के पहले 1000 रुपये का नोट था, जिसे नोटबंदी के दौरान बंद कर दिया गया था.