1 दिन में कितना घी खा सकते हैं? सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानें Ghee खाने का सही तरीका

How much ghee can you eat in a day? Learn the right way to eat ghee from celebrity nutritionist Rujuta Diwekar
How much ghee can you eat in a day? Learn the right way to eat ghee from celebrity nutritionist Rujuta Diwekar
इस खबर को शेयर करें

घी का इस्तेमाल भारतीय किचन में सदियों से होता आ रहा है. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में घी को औषधि माना गया है. चरक संहिता के अनुसार यह सबसे अधिक ओजस या जीवन शक्ति बढ़ाने वाला पदार्थ है और प्रकृति में सात्विक होने के कारण हमारे शरीर, मन और आत्मा शुद्ध और स्वस्थ बनाने में कारगर है. सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर भी घी के नियमित सेवन की सलाह देती हैं. हालांकि कई लोग मोटापे के डर से घी खाने से बचते हैं. लेकिन यह समझना जरूरी है कि घी के फायदे और नुकसान इसकी मात्रा पर निर्भर करता है. ऐसे में हर दिन कितना घी खाना सेहतमंद है? चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं-

कैसे करें सही मात्रा में घी का सेवन?

रुजुता दिवेकर अपने इंस्टाग्राम वीडियो में सही मात्रा में घी के इस्तेमाल का तरीका समझाते हुए बताती हैं, कि घी को हमेशा खाने की मात्रा और टाइप के अनुसार मिलाना चाहिए. सही मात्रा को सुनिश्चित करने का सबसे सही तरीका है कि खाने में घी को इतना मिलाएं कि इसका स्वाद फूड्स के ओरिजनल टेस्ट को दबा ना दें.

हर दिन कितना घी खाना सेहतमंद?

‘घी द फैट बर्नर’ बुक में रूजुता दिवेकर ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि हर दिन प्रत्येक व्यक्ति को 3-6 चम्मच घी का सेवन करना चाहिए.

घी खाने का सही तरीका

एक्सपर्ट बताती हैं कि घी खाने का सबसे अच्छा तरीका है, इसे ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर में एक या दो चम्मच मिलाकर खाना. इससे बॉडी बेहतर तरीके से घी में मौजूद पोषक तत्वों को अवशोषित कर पाता है.