- प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से किए 5 बड़े वादे, प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी मुफ़्त शिक्षा - September 20, 2024
- अभी अभी: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली, एक घायल - September 20, 2024
- टच स्क्रीन मोबाइल मिलते ही देवर संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, पुलिस से गुहार लगाने पहुंचा पति, जानें पूरी कहानी - September 20, 2024
घी का इस्तेमाल भारतीय किचन में सदियों से होता आ रहा है. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में घी को औषधि माना गया है. चरक संहिता के अनुसार यह सबसे अधिक ओजस या जीवन शक्ति बढ़ाने वाला पदार्थ है और प्रकृति में सात्विक होने के कारण हमारे शरीर, मन और आत्मा शुद्ध और स्वस्थ बनाने में कारगर है. सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर भी घी के नियमित सेवन की सलाह देती हैं. हालांकि कई लोग मोटापे के डर से घी खाने से बचते हैं. लेकिन यह समझना जरूरी है कि घी के फायदे और नुकसान इसकी मात्रा पर निर्भर करता है. ऐसे में हर दिन कितना घी खाना सेहतमंद है? चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं-
कैसे करें सही मात्रा में घी का सेवन?
रुजुता दिवेकर अपने इंस्टाग्राम वीडियो में सही मात्रा में घी के इस्तेमाल का तरीका समझाते हुए बताती हैं, कि घी को हमेशा खाने की मात्रा और टाइप के अनुसार मिलाना चाहिए. सही मात्रा को सुनिश्चित करने का सबसे सही तरीका है कि खाने में घी को इतना मिलाएं कि इसका स्वाद फूड्स के ओरिजनल टेस्ट को दबा ना दें.
हर दिन कितना घी खाना सेहतमंद?
‘घी द फैट बर्नर’ बुक में रूजुता दिवेकर ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि हर दिन प्रत्येक व्यक्ति को 3-6 चम्मच घी का सेवन करना चाहिए.
घी खाने का सही तरीका
एक्सपर्ट बताती हैं कि घी खाने का सबसे अच्छा तरीका है, इसे ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर में एक या दो चम्मच मिलाकर खाना. इससे बॉडी बेहतर तरीके से घी में मौजूद पोषक तत्वों को अवशोषित कर पाता है.