Virat Kohli – Rohit Sharma की जगह खेलेंगे ये विस्फोटक बल्लेबाज! दहशत में South Africa

https://www.sportstiger.com/wp-content/uploads/2021/12/virat-kohli-rohit-sharma-sportstiger-1.jpg
https://www.sportstiger.com/wp-content/uploads/2021/12/virat-kohli-rohit-sharma-sportstiger-1.jpg
इस खबर को शेयर करें

India vs South Africa: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है. भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. टीम में कई युवाओं को शामिल किया गया है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में.

रोहित की जगह खेल सकता है ये प्लेयर
टीम इंडिया में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा की जगह लेने के बड़े दावेदार हैं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 14 मैचों में 368 रन बनाए. वहीं, ईशान किशन ने आईपीएल 2022 में ऋतुराज से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 418 रन बनाए हैं. ऐसे में कप्तान केएल राहुल के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ईशान किशन के पास ओपनिंग करने का अनुभव है.

नंबर तीन पर उतर सकता है ये प्लेयर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. श्रीलंका सीरीज में भी अय्यर ने कोहली की जगह बैटिंग की थी, तब उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया और वह ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी बने थे. अय्यर टिककर बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. वह अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं. उसके बाद आक्रमक बैटिंग करते हैं. अय्यर तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं. वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

केएल राहुल की अग्नि परीक्षा
केएल राहुल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में इस सीरीज में उन्हें खुद को साबित करना होगा. राहुल की कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को हार मिली थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ पांच महीने का समय रह गया है. ऐसे में वह युवाओं को मौका देना चाहेंगे. टीम इंडिया में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम:
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.