अमर होगा इंसान…महज 8 साल बाकी, एक वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी कर दुनिया को चौंकाया

Humans will be immortal… just 8 years left, a scientist surprised the world by predicting
Humans will be immortal… just 8 years left, a scientist surprised the world by predicting
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: क्या धरती पर चलने-फिरने वाला इंसान अमरता हासिल कर सकता है? यह सवाल सदियों पुराना है. लेकिन इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं खोज सका. मान्यता तो यही है कि धरती पर पैदा होने वाला हर शख्स कभी ना कभी जरूर मरता है लेकिन एक वैज्ञानिक ने यह दावा करके सबको चौंका दिया है कि इंसान जल्द ही अमर भी हो सकता है. इस वैज्ञानिक का दावा है कि इंसान 2031 तक अमरता प्राप्त कर लेगा. यानी महज आठ साल बाद दुनिया में यह बड़ी क्रांति आ सकती है. वैज्ञानिक का कहना है कि हम एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां बड़े पैमाने पर तकनीकी परिवर्तन हो रहे हैं. जिनका हमारे जीवन पर बड़ा असर हो रहा है. संभव है आने वाले समय में ये तकनीकी परिवर्तन हमारी लाइफ को बदल कर रख देंगे.

कौन है ये दावा करने वाला वैज्ञानिक
अपने दावे से चौंकाने वाले इस वैज्ञानिक का कहना है कि इंसान इन दिनों अमरता के रहस्य को डिकोड करने के करीब है और संभव है कि दस साल के भीतर यह चमत्कार हो सकता है. यह दावा करने वाला कोई नहीं बल्कि रे कुर्ज़वील (Ray Kurzweil) हैं, जो कि दुनिया में एक भविष्यवादी और कंप्यूटर वैज्ञानिक के तौर पर विख्यात हैं. ऐसा कहा जाता है उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. उनका मानना है कि इंसान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में महारत हासिल करने के कगार पर हैं, और जब यह पूरी तरह से हासिल हो जाएगा, तो लोगों को अपने भौतिक शरीर में रहने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी. कुर्ज़वील का दावा है कि ये कारनामा 2030 तक संभव हो सकता है.

पहले भी सटीक भविष्यवाणियां कर चुके हैं कुर्जवील
रे कुर्ज़वील के दावे को इसलिए गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि इससे पहले उन्होंने जितनी भी भविष्यवाणियां की हैं वे सभी सच साबित हुई हैं. सन् 1990 में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि नई सहस्राब्दी में दुनिया एक कंप्यूटर का गुलाम होगी, जो सही साबित हुआ. अब उन्होंने कहा है कि अगले सालों में कंप्यूटर की शक्ति इतनी अधिक होगी कि अमरता हमारी मुट्ठी में होगी. उन्होंने दावा किया है कि 2029 तक दुनिया में इंसान तकनीकी के जरिए चमत्कार करने वाला है.