बैड पर तड़पता रहा हसबैंड, बराबर में पत्नी आशिक के साथ सारी रात करती रही….

Husband kept on suffering on the bed, kept doing it all night with his wife Aashiq.
Husband kept on suffering on the bed, kept doing it all night with his wife Aashiq.
इस खबर को शेयर करें

सीतामढ़ी: प्रेमी के चक्कर में कुछ महिलाएं किसी भी हद तक चली जाती है। वह हत्या जैसी वारदात करने से भी पीछे नहीं हटती है। इसका अंजाम जानते हुए भी उसके सिर से प्यार का भूत नहीं उतरता है। कुछ इसी तरह का एक मामला सीतामढ़ी में समाने आया है। प्रेमी के प्यार को पाने को पुतुल कुमारी नामक एक महिला पति के साथ लिए सात फेरों को भूल गई। वह प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि पति की ही हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। पीड़ित के पिता का कहना है कि अजय बेड पर तड़प रहा था और उधर, पत्नी प्रेमी से चैटिंग कर रही थी। हालांकि पति को हत्या करने में वह विफल रही है। वक्त रहते उसे डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर बताया गया है।

पति तड़पता रहा, पत्नी करती रही चैटिंग
यह घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के डुम्हारपट्टी गांव का है। पीड़ित युवक की पहचान उक्त गांव के बटोही राय के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुतुल कुमारी ने अपने प्रेमी से सांठगांठ कर पति को जान से मारने के लिए भोजन में जहर दे दिया था। अजय की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे पीएचसी में भर्ती कराए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। रेफर के दौरान उसकी हालत काफी गंभीर थी, लेकिन मुजफ्फरपुर में इलाज के बाद वह खतरे से बाहर बताया गया है।

बताया जा रहा है घटना सोमवार की रात्रि की है। पति अजय रात में भोजन किया। उसके कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगी। उस दौरान उसकी पत्नी उसके साथ ही थी। पत्नी ने पीड़ित पति को कमरे में बंद कर लिया था। पीड़ित अजय के पिता की माने, तो बेड पर अजय तड़प रहा था और उधर, पत्नी प्रेमी से चैटिंग कर रही थी। वह बेड पर तड़प रहे व्यक्ति को शायद भूल चुकी थी कि वह और कोई नही, बल्कि उसका पति और सुहाग है। पिता ने बताया कि अपने कमरे में ही अजय को दस्त पर दस्त हो रहा था। उसे धुंधला दिखने लगा था। जैसे-तैसे उन्हें पुत्र के हालत की भनक लगी और उसे पीएचसी में भर्ती कराया।

पीड़ित के पिता ने किया खुलासा
पीड़ित अजय के पिता ने बताया कि उनकी बहू किसी से प्रेम करती है। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। बताया कि बहू पति के साथ खाने बैठी थी। उसने पति के खाना में जहर मिला दिया। मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान अजय ने अहियापुर थाना पुलिस को बयान दिया है, जिसमें उसने पत्नी पुतुल को आरोपित किया है। उसने बताया कि पत्नी से एक साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इधर, घटना के बारे में पुपरी थाना के एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पति अजय के बयान पर पत्नी पुतुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।