पैसा कमाने पति जा रहा था बाहर, पत्नी ने 2 बच्चों के साथ खा लिया जहर

Husband was going out to earn money, wife consumed poison along with 2 children
Husband was going out to earn money, wife consumed poison along with 2 children
इस खबर को शेयर करें

चंपारण. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया, इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। दरअसल , महिला का पति कमाने के लिए बाहर जा रहा था, लेकिन पत्नी का कहना था कि वह यहीं रहकर कुछ काम कर ले। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ हुआ, जिसके बाद महिला ने गलत कदम उठा लिया।

पति फिर जा रहा था बाहर

जानकारी के अनुसार- मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव में रहने वाला भोलाराम बाहर रहकर काम करता था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते थे। वह कुछ दिन पहले ही शहर से गांव आया था, लेकिन फिर से कमाने के लिए शहर जा रहा था। ऐसे में उसकी पत्नी ने बाहर जाने से मना किया और यहीं पर रहकर कुछ काम करने की बात कही, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जो मारपीट तक पहुंच गया।

पत्नी की कर दी पिटाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- पति-पत्नी के बीच में गुरुवार रात को फिर विवाद हुआ जिसमें भोलाराम ने अपनी पत्नी सुभावती की पिटाई कर दी, विवाद के बाद पत्नी ने अपनी दोनों बेटी परी और उजाला के साथ जहर खा लिया, जानकारी मिलने पर घरवालों ने तुरंत पहाड़पुर क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह सुभावती देवी और छोटी बेटी परी की मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी को इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही पति भोलाराम फरार है, पुलिस उसे तलाश कर रही है।