मध्य प्रदेश में पत्नी के खून से सने पति के हाथ: चरित्र शंका में कुल्हाड़ी से गला काटकर की हत्या

Husband's hands stained with wife's blood in Madhya Pradesh: Murdered by slitting the throat with an axe due to suspicion of wife's character
Husband's hands stained with wife's blood in Madhya Pradesh: Murdered by slitting the throat with an axe due to suspicion of wife's character
इस खबर को शेयर करें

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पति मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, शंकर कॉलोनी निवासी जसरथ रजक अपनी पत्नी किरण रजक पर चरित्र संदेह कर था। जिसके चलते उनसे हत्या की वारदता को अंजाम दे दिया। जसरथ रजक ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया। जिससे किरण रजक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों के दो बच्चे भी है। घटना के वक्त दोनों बच्चे स्कूल गए थे।

घटना के बाद कॉलोनीवासियों में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को जब्त किया है। फिलहाल देहात थाना पुलिस मर्ग कामय कर इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।