मैं तुम्हारा भाई हूं, चिंता न करो और उसके बाद…छात्रा को देखकर दिव्यांग ऑटो चालक की नीयत खराब

I am your brother, don't worry and after that...the disabled auto driver's intentions were bad after seeing the student.
I am your brother, don't worry and after that...the disabled auto driver's intentions were bad after seeing the student.
इस खबर को शेयर करें

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से विश्वघात और अपराध का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां दिव्यांग ऑटो चालक ने छात्रा को अकेला देखकर उसे अपनी बातों से भहलाया और कहा कि वो उसके भाई जैसा हैं। इसके ऑटो चालक ने मौका देख छात्रा को सुनसान जगह पर ले गया। जहां उसने छात्रा को जबरदस्ती नशे की गोलियां खिलाई और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मौसी के घर आई थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, पीड़िता छात्रा की पहचान एक फार्मा छात्रा के रूप में हुई है। छात्रा यहां अपनी मौसी के घर तोरवा में आई थी। शाम को लड़की अपनी दोस्तों के साथ घूमने गई थी। जहां से वो रात 10 बजे वापस अपनी मौसी के घर जा रही थी। तभी गुरु नानक चौक के पास अचानक बारिश शुरू हो गई, लड़की वहीं रुक गई। उसी वक्त वहां ऑटो चालक आया, उसकी ऑटो में पहले से 4-5 सवारी बैठी हुई थी। ऑटो चालक ने इसी ऑटो में छात्रा को भी बैठने के लिए कहा।

छात्रा को देखकर दिव्यांग ऑटो चालक की नीयत खराब
हालांकि छात्रा ने ऑटो में बैठने से इंकार कर दिया। तब ऑटो चालक ने कहा कि मैं तुम्हारे भाई जैसे हूं, डरो मत मैं तुम्हें सूही-सलामत घर पहुंचा दूंगा। लड़की विश्वास करके ऑटो में बैठ गई। इसके बाद ऑटो चालक बाकी सवारियों को रास्ते में छोड़ने के बाद लड़की को लेकर सुनसान छठघाट की तरफ अपने रूम में ले गया। हालांकि लड़की ने रूम में जाने से मना कर दिया। लेकिन ऑटो चालक ने भाई जैसे हूं कहकर उसे अपने रूम के अंदर ले गया। जहां उसने फिर लड़की को मुंह दबाकर जबरदस्ती नशे की गोलियां खिलाई, फिर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।

छात्रा ने जुटाई हिम्मत
आरोपी की हरकतों को देख फिर छात्रा ने हिम्मत जुटाई और चिल्लाने लगी और आरोपी को धक्का मारकर किसी तरह अपनी दोस्त को फोन किया। इसके पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लड़की अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।