मैंने नहीं बोला, नहीं बोला था… क्या है लंदन बयान का सच, जिस पर आज फिर टकरा गए BJP और राहुल गांधी

I didn't speak, didn't speak... What is the truth of the London statement, on which BJP and Rahul Gandhi clashed again today
I didn't speak, didn't speak... What is the truth of the London statement, on which BJP and Rahul Gandhi clashed again today
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन भाषण का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है। दो दिन पहले 2019 के मानहानि मामले में लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद आज राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने विदेशी ताकतों से मदद मांगने जैसी कोई बात नहीं की थी। लेकिन स्पीकर ने उन्हें अपनी बात संसद में रखने का मौका नहीं दिया।

राहुल के ऐसा कहने के कुछ देर बाद ही भाजपा की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया। वरिष्ठ भाजपा नेता कहा कि राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि उन्होंने लंदन में कुछ नहीं कहा था। जब से राहुल लंदन से लौटे हैं संसद में सत्तापक्ष उनसे मांफी मंगवाने पर अड़ा था। इसके चलते सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों हंगामा कर रहा था। इस कारण बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक कोई चर्चा नहीं हो पाई। आज राहुल के बोलने के बाद लोगों के मन में सवाल पैदा हो गया कि सच कौन बोल रहा है? पहले सुनिए राहुल ने अमेरिका और यूरोप की बात करते हुए क्या कहा था।

लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘बर्बर हमला’ हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में फेल रहे हैं। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर देश में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया।

आज राहुल क्या बोले
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मेरे बारे में मंत्रियों ने झूठ बोला जबकि मैंने कोई ऐसी बात नहीं की थी, जो देश के खिलाफ हो। मैंने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया था कि मुझे जवाब देने का मौका दिया जाए, लोकसभा अध्यक्ष मुस्कुरा कर कहते हैं कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।’

भाजपा का अटैकभाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है।’ पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की, गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ दिन पहले कहा था कि राहुल गांधी आज की राजनीति के मीर जाफर हैं। नवाब बनने के लिए मीर जाफर ने जो किया था, वही आज राहुल गांधी ने लंदन में किया है। पात्रा ने कहा, ‘शहजादा नवाब बनना चाहता है।’

कांग्रेस दिखा रही दूसरे इवेंट का वीडियो
उधर, कांग्रेस लंदन के एक और इवेंट में दिए राहुल गांधी के भाषण का वीडियो शेयर कर रही है। इसमें राहुल कहते सुने जाते हैं कि यह (लोकतंत्र पर खतरा) हमारे देश की समस्या है। इसका हल भी हमें निकालना होगा। इसका समाधान बाहर से नहीं आने वाला।

BJP जहां राहुल पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने और विदेशी हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगा रही थी, वहीं कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के विदेश में भारत की आंतरिक राजनीति का मुद्दा उठाने के उदाहरणों का हवाला देते हुए पलटवार कर रही थी। अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद सियासी बवाल बढ़ गया है।