I.N.D.I.A का ‘अखिलेश ने क्रिया-कर्म किया, अंतिम संस्कार अरविंद केजरीवाल करेंगे’

I.N.D.I.A 'Akhilesh performed the last rites, Arvind Kejriwal will perform the last rites'
इस खबर को शेयर करें

UP Politics: विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों में कलह बढ़ती जा रही है. अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कन्फ्यूज हो गए हैं. अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A गठबंधन में पलीता लगाने का जो काम किया है उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है.

‘अखिलेश ने गठबंधन का किया क्रिया-कर्म’
संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव ने गठबंधन का क्रिया-कर्म कर दिया है, अब इसका अंतिम संस्कार अरविंद केजरीवाल कर देंगे. लेकिन कोई अखिलेश यादव से पूछे कि जब बीजेपी और कांग्रेस एक हैं तो आप इस गठबंधन में क्या कर रहे हैं. क्यों इसमें रहना चाहते हैं.

“मोदी को हराना मुश्किल हो जाएगा”
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सब रीजनल पार्टियों के नेता अगर कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार कर कांग्रेस के किसी नेता को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ेंगे तो मोदी को हराया जा सकता है, नहीं तो इस देश में मोदी को हराना बहुत मुश्किल है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 2024 का चुनाव देश का चुनाव है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो रहा है. 22 जनवरी को उसका उद्घाटन है और 19 फरवरी को हम कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने जा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप कल्कि मंदिर का शिलान्यास कर पीएम मोदी को चुनौती दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह एक संयोग है, कोई प्रयोग नहीं है.

“कुछ कांग्रेसी पार्टी विचारधारा से हटकर कर रहे काम”
आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि कुछ नेता कांग्रेस में ऐसे हैं जो कांग्रेस को महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और राजीव गांधी की विचारधारा से हटकर मार्क्सवाद और वामपंथ के रास्ते पर डालना चाहते हैं वो नेता राम विरोधी हैं. कांग्रेस राम विरोधी नहीं है. कांग्रेस सनातन विरोधी हो ही नहीं सकती. क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की हार पर उन्होंने कहा कि खेल में कभी-कभी हार भी जाते हैं. यही टीम कप भी जीत कर लाती है. हम अपने देश की टीम के साथ हैं. संभल में पांच दिन चलने वाला कल्कि महाउत्सव शुरू हो चुका है. आचार्य प्रमोद कृष्णम हर साल यह महाउत्सव आयोजित कराते हैं.