सोनीपत: युवती व उसके परिजनों पर आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने वीडियो में कहा कि ये वीडियो पिता को मत दिखाना। मृतक के भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई के खिलाफ युवती ने अभद्रता का मुकदमा दर्ज करा रखा है। उसके परिजन भाई से रंजिश रखते हैं। हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र गांव जाटी कलां में किराये के कमरे में रहने वाले युवक ने वीडियो बनाकर अपने चाचा को भेजने के बाद आत्महत्या कर ली। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो युवक का शव फंदे पर लटका मिला। युवक के भाई का आरोप है कि उसके छोटे भाई को एक युवती व उसके परिजन परेशान कर रहे थे। कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव हुरमजपुर निवासी रवि ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह पांच भाई व एक बहन थे। आकाश सबसे छोटा था होने के साथ अविवाहित था। आकाश कुंडली थाना क्षेत्र के गांव जाटी कलां में किराये के मकान में रहकर एक फैक्टरी में काम करता था।
आकाश ने चाचा के पास वीडियो बनाकर भेजी। जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रहा है। वह शुक्रवार रात को गांव जाटी कलां पहुंचे तो उसके भाई का शव फंदे पर लटका मिला। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को वीडियो के साथ कमरे से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने युवती का नाम लिखकर उसके कारण आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। युवक के भाई ने आरोप लगाया कि युवती और उसके परिजन उसके भाई को तंग कर रहे थे। आकाश के खिलाफ युवती ने अभद्रता का आरोप लगाकर उनके क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करवाया है। वह उसे कॉल कर मरने के लिए मजबूर करती थी।
उसका भाई चार-पांच दिन पहले गांव में गया तो वहां पर उस पर दबाव बनाया जा रहा था। वहां की पुलिस को भी उसके भाई के गांव में होने की जानकारी दी गई थी। जिससे उनका भाई दो दिन पहले ही कुंडली आया था। उसके बाद वीडियो बनाकर व सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवती व उसके परिवार के तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो में बोला-पिता को नहीं दिखाना
चाचा के पास भेजे वीडियो में आकाश बोल रहा है कि यह वीडियो उनके पिता को नहीं दिखाना। उनके भाइयों को दे देना। वीडियो में वह युवती का नाम लेकर उस पर आत्महत्या को विवश करने का आरोप लगा रहा है। वह वीडियो में कह रहा है कि लड़की ने पागल करने के साथ मरने के लिए मजबूर कर दिया है। मैं परिवार की सेवा करना चाहता था, लेकिन कुछ नहीं कर पाया। वीडियो मिलने के बाद वह जीवित नहीं मिलेगा। उसे जिंदगी से बहुत प्यार है। जिंदा रहने का मन करता है। युवती उसे फोन करती है कि मरता क्यों नहीं। युवक के भाई ने एक युवती व उसके परिजनों पर भाई को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने एक वीडियो दिया है, साथ ही कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। जांच कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। -बिजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, कुंडली