- साली के ससुराल रोज-रोज आता था जीजा, एक दिन सास ने देख ली करतूत, फिर… - November 13, 2024
- किस करने से मना करने पर सहकर्मी महिला को उतारा मौत के घाट, 8 दिन पहले ही हुई थी शादी - November 13, 2024
- भाई-बहनों में किसकी बुद्धि होती है सबसे तेज, सबसे बड़े, मझोले या सबसे छोटे की? - November 13, 2024
मसूरीः कहते हैं कि किसी को खाना खिलाना पुण्य का काम होता है. लेकिन कुछ लोग इस काम के जरिए दूसरे लोगों को दूषित करने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बीते कुछ महीनों से खाने-पीने की चीजों में थूकने व पेशाब करने के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मसूरी जिले से आया है. जहां थूक डालकर चाय बेचने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.
देहरादून के एक रेस्टोरेंट में रोटी बनाते समय उसमें थूकने का वीडियो आने के कुछ घंटों बाद, मसूरी से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले नौशाद और मसूरी के हसन अली के खिलाफ बीएस की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी खोज में भी लगी हुई है. पुलिस ने यह एक्शन देहरादून के हिमांशु बिश्नोई नाम के युवक की शिकायत पर लिया है. हिमांशु ने अपनी शिकायत में जिक्र किया है कि जब वह मसूरी बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां उसने नोटिस किया की दो युवक खाने-पीने का सामान भेज रहे थे और उनमें से एक चाय के बरतन में थूक रहा था. शिकायतकर्ता ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस को अप्रोच किया.
हिमांशु विश्नोई ने पुलिस से शिकायत की थी कि मसूरी लाईब्रेरी चौक पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे पहुंच गया था. यहां रेडी पर दो लड़के चाय मैगी, बंद मक्खन आदि नाश्ता बनाकर बेच रहे थे. उसने भी यहां चाय पी. इसी दौरान उसने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था, वह चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा था, जिसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. वहीं जब हिमांशु ने इस घिनौना काम करने पर टोका तो युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और मारने की धमकी देने लगे.