
- देवर संग बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थी भाभी, दोनों को साथ देखकर बोला पति-जी लो अपनी जिंदगी - December 11, 2023
- यूपी में जाडे का कहरः अगले 48 घंटे में 4 से 5 डिग्री गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी - December 11, 2023
- ट्रेन में बाथरूम गई थी लड़की, शख्स ने दरवाजा लॉक कर किया रेप, चीख-चीखकर बताई आपबीती - December 11, 2023
नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनानती का असर अब भारत की राजनीति पर भी दिखने लगा है. जब से कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यूक्रेन विवाद पर भारत की रणनीति पर सवाल उठाए हैं, बीजेपी की तरफ से लगातार पलटवार किया जा रहा है. अब शशि थरूर पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बड़ा हमला बोल दिया है.
दरअसल शशि थरूर ने एक बयान में कहा था कि अगर चीनी सेना ने कभी भारत की धरती पर कदम रखा तो हमें भी दूसरों की मदद चाहिए होगी. हम भी उम्मीद करेंगे कि दूसरे देश हमारे लिए खड़े हों. ऐसे में जब यूक्रेन हमसे उम्मीद लगाए बैठा है, हमें भी सही का साथ देना चाहिए. थरूर के इस बयान पर अब बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. अमित मालवीय ने ट्वीट कर कह दिया है कि ये मोदी वाला इंडिया है.
वे कहते हैं कि ये 2022 है, 1962 नहीं. मोदी के भारत में कोई भी कदम नहीं रख सकता है. अगर कोई पंगा लेता भी है तो नए भारत को जवाब देना आता है. आप शायद सर्जिकल स्ट्राइक भूल गए, आप गलवान में जो हुआ वो भी भूल गए. कांग्रेस को नेहरू के दौर से बाहर आना चाहिए.
वैसे भारत की रणनीति की बात करें तो मोदी सरकार इस पूरे मामले पर न्यूट्रल खेल रही है. ना रूस का समर्थन किया जा रहा है और ना ही यूक्रेन का साथ दिया जा रहा है. भारत ने सिर्फ इतना कहा है कि दोनों ही देशों को बातचीत के जरिए हर मसला सुलझाना चाहिए. यूक्रेन ने उम्मीद जरूर जताई है कि पीएम मोदी मामले में हस्तक्षेप करें, लेकिन भारत अभी तक कोई भी ऐसा बयान देने से बच रहा है. पीएम मोदी ने पुतिन से जो फोन पर बात की है,उसमें भी बातचीत के जरिए हल निकालने पर जोर दिया गया है.