आज हुए चुनाव तो क्या चलेगा मोदी मैजिक? किसको कितना नफा-नुकसान, जानिए यूपीए का हाल

If elections are held today, will Modi magic work? To whom how much profit and loss, know the condition of UPA
If elections are held today, will Modi magic work? To whom how much profit and loss, know the condition of UPA
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बहुमत के साथ वापसी का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी खोई हुई साख वापस जुटाने में लगी है. उधर, कई विपक्षी पार्टियां तीसरे मोर्ची की कवायद में जुटी हैं. इस बीच इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है, जिसमें देश की जनता का मूड जानने का प्रयास किया है.

इस सर्वे के दौरान कई सवाल लोगों से पूछे गए. सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने अपनी राय दी. इसी में एक सवाल पूछा गया कि देश में अगर आज लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में देश के लोगों ने एक बार फिर एनडीए को बहुमत दिया है. यानि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर भाजपा केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. हालांकि कांग्रेस का थोड़ा सा प्रदर्शन सुधरा है, लेकिन इतना बड़ा फायदा नहीं हो रहा है कि वो बीजेपी को सत्ता से हटा दे. कारण, ये आंकड़ा 100 के आसपास भी नजर नहीं आ रहा है. देखें क्या है देश का सियासी मिजाज-

आज चुनाव होने पर किसे मिलेगी कितनी सीटें? (कुल 543 सीटें)
एनडीए- 298
यूपीए- 153
अन्य- 92

आज हुए चुनाव तो किस गठबंधन को मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट?
एनडीए- 43
यूपीए- 30
अन्य- 27

आज हुए चुनाव तो किस पार्टी को मिलेगा कितना वोट?
बीजेपी- 39%
कांग्रेस- 22%
अन्य- 39%

अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को कई राज्यों में फायदा होता दिख रहा है. इनमें असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल है.

एनडीए को किन राज्यों में होगा फायदा?
असम- 12 सीटें (2019 में 9 सीटें)
तेलंगाना- 6 सीटें (2019 में 4 सीटें)
पश्चिम बंगाल- 20 सीटें (2019 में 18 सीटें)
उत्तर प्रदेश- 70 सीटें (2019 में 64 सीटें)

यूपीए को किस राज्य में होगा फायदा?
कर्नाटक- 17 सीटें (2019 में 2 सीटें)
महाराष्ट्र- 34 सीटें (2019 में सिर्फ 6 सीटें मिली थीं)
बिहार- 25 सीटें (2019 में सिर्फ 1 सीट)