कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं हुई तो कटवा लूंगा मूंछ…, चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के अजब-गजब दावे

If the Congress government is not repeated, I will cut my moustache..., strange claims of Congress and BJP leaders before the elections
If the Congress government is not repeated, I will cut my moustache..., strange claims of Congress and BJP leaders before the elections
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले नेता कुर्सी को लेकर जुआ लगाने लगे हैं। किसी ने दांव में अपने बाल लगा दिए हैं तो किसी ने मूंछ कटवाने की बात कही है। चुनाव हारने पर एक मंत्री ने दूसरे मंत्री का नाक कान तक काट देने का दावा कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ बीजेपी के नेता भी जमीनी मुद्दों से हटकर बाल, नाक-कान और मूछ दांव पर लगाने की बाते कर रहे हैं।

बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत की एक बिना मूंछ वाली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ लिखा है- अमरजीत भगत का दिसंबर 2023 में नया लुक। हमें तो आपसे इतना ही कहना है अमरजीत भगत आप इस लुक में क्या खूब लगते हो, बड़े सुंदर दिखते हो।’

सरगुजा संभाग के आदिवासी नेता अमरजीत भगत की बिना मूंछ वाली तस्वीर की कहानी रोचक है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता सरकार बचाने के लिए अजीबो गरीब प्रण ले रहे हैं। दोनों दलों के आदिवासी नेता नंदकुमार साय और अमरजीत भगत ने अपने-अपने दलों की सरकार बनने का दावा किया है। बीजेपी के आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने प्रण लिया है कि जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं हटेगी तब तक बाल नहीं कटवाएंगे। इसके जवाब में कांग्रेस के अमरजीत भगत ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार जीतकर वापस नहीं आती है तो वह मूछ मुड़वा लेंगे।

बता दें कि बुधवार को आयोजित रैली में बीजेपी ने के पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने सरकार बनने का दावा किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार नहीं हटती तब तक नंदकुमार साय बाल नहीं कटवाएंगे। इसपर नंदकुमार साय ने सिर हिलाते हुए सहमति जताई। इसके जवाब में राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अगर इस बार उनकी पार्टी कांग्रेस की सरकार नहीं बनती है, तो वह अपनी मूंछ मुड़वा लेंगे।

अपने बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले कवासी लकमा चुनावी और राजनीतिक बयानों के बीच कहां चुप रहने वालों में से हैं। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी बालों का दांव खेल रही थी, वहीं कांग्रेस के मंत्री ने मूंछ का दांव लगाया। इसके बाद सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा में अपनी खिलखिलाती हंसी के साथ कहा कि मंत्री अमरजीत भगत ने सही बात कही है, अब वह मूंछ भी कटवाएंगे और नाक भी कटवाएंगे।