- ‘रूह बाबा’ या ‘सिंघम’.. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी? जानें किसका लगा जैकपॉट; किसका रहा हाथ खाली - November 2, 2024
- आज गोवर्धन पूजा पर अद्भुत संयोग, 4 राशि वालों को भगवान श्रीकृष्ण देंगे दौलत-शोहरत का वरदान - November 2, 2024
- ‘झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार…’, PM मोदी के वार से तिलमिला कर मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP सरकार के बताए ये 5 औजार - November 2, 2024
Money Signs: मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है. उनकी पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-संपत्ति की कमी नहीं होती. कहते हैं शाम के समय लक्ष्मी मां भ्रमण पर निकलती हैं और जिस घर में वे जाती है उस घर में धन के भंडार भर जाते हैं और ऐसे घर में पैसों की तंगी नहीं होती. कहते हैं कि प्रदोष काल में लक्ष्मी मां घर में पधारती हैं इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के बाद मिलने वाले कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है जो बताते हैं कि लक्ष्मी मां आपके घर में पधार चुकी है और आपको जल्द धन लाभ होने वाला है. आइए जानें किन संकेतों से ये जान सकते हैं कि लक्ष्मी मां आपके घर वास कर रह हैं
चींटियों का झुंड
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में चींटियों ता झुड़ दिखना बहुत शुभ मानते हैं. कहते हैं सूर्यास्त के बाद घर में चींटियों का झुड़ दिखाई दें तो इसका मतलब होता है कि लक्ष्मी मां आपके बेहद प्रसन्न है और आपको धन लाभ होने वाला है.
छिपकली का दिखना
छिपकली को घर में देखने से अक्सर हमे घिन होती है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में छिपकली का होना शउभ होता है. कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद घर में एक साथ तीन छिपकली का दिखना यानी लक्ष्मी के आने का संकेत होता है.
चिड़िया का घोंसला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पक्षियों का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर कोई चिड़िया आपके घर घोंसला बनाती है तो इसका अर्थ है कि लक्ष्मी मां आपके प्रसन्न हैं और आपको जल्द आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
सपने में इनका दिखना
हर व्यक्ति सोते समय सपने देखता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में उल्लू, शंख, झांडू, गोल्ड, गुलाब, सांप का दिखना भी शुभ माना जाता है. कहते हैं सपने में इन चीजों का दिखना इस बात का संकेत हैं कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.