अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो सावधान! QR कोड स्कैन करते ही अकाउंट हो जाता है खाली

If you also do digital payment then be careful! The account becomes empty after scanning the QR code.
If you also do digital payment then be careful! The account becomes empty after scanning the QR code.
इस खबर को शेयर करें

स्कैमर्स QR कोड स्कैम का इस्तेमाल OLX जैसे प्लेटफॉर्म्स पर करते हैं. खुद OLX ने इस बारे में पहले कई बार चेतावनी भी दी है. ठगी के इस तरीके में पहले अपराधी यूजर्स को QR कोड भेजते हैं और लोगों को पैसे प्राप्त करने के लिए इसे स्कैन करने के लिए कहते हैं. लेकिन होता कुछ यूं है कि जैसे ही यूजर्स QR कोड को स्कैन करते हैं. वहां पैसे मिलने की जगह से बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. यहां तक कि स्कैमर्स को आपके बैंक अकाउंट की डिटेल भी मिल जाती है. QR कोड्स के जरिए लोगों को फंसा कर खूब पैसे लूटे जा रहे हैं. ऐसे में जब भी कोई अनजान शख्स आपको WhatsApp या किसी और प्लेटफॉर्म पर QR कोड भेजे और कहे कि इससे आपको पैसे मिलेंगे तो कभी भी स्कैन ना करें.

इसी तरह कभी भी किसी के साथ UPI ID या बैंक डिटेल शेयर ना करें. किसी अनजान द्वारा दिए गए QR कोड को स्कैन भी ना करें. किसी के साथ OTP भी शेयर ना करें. अगर किसी QR कोड को स्कैन करने पर कोई लिंक सामने आए तो उस पर क्लिक ना करें. किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन के पहले चेक करें यूजर ऑथेंटिक है या नहीं.