प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक

If you like privacy, then change these 5 settings in your smartphone immediately, no one will be able to track your activity.
If you like privacy, then change these 5 settings in your smartphone immediately, no one will be able to track your activity.
इस खबर को शेयर करें

आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और उसमें बहुत सारी निजी जानकारी सेव रहती है. इससे डेटा चोरी का खतरा हर समय बना रहता है. लेकिन अपने स्मार्टफोन की कुछ सेटिंग्स को बदलकर आप इस खतरे को कुछ हद तक कम कर सकते हैं. यहां हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी 5 ऐसी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं.

WiFi-Bluetooth स्कैनिंगजब आपको WiFi और Bluetooth की जरूरत न हो उस समय आपको अपने स्मार्टफोन में WiFi-Bluetooth स्कैनिंग को बंद ही रखना चाहिए. क्योंकि ये दोनों सेटिंग हर समय आपके आस-पास मौजूद हर WiFi और Bluetooth के लिए स्कैन करते रहते हैं. इससे हैकर्स को अपने डिवाइस के साथ आपके स्मार्टफोन को जोड़ने का मौका मिल जाता है और इसका गलत फायदा उठा सकते हैं.

सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन:अपने स्मार्टफोन की प्राइवेसी के लिए आपको ‘सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन’ को हमेशा एक्टिवेट ही रखना चाहिए. क्योंकि इसके एक्टिवेट नहीं रहने से लॉक स्क्रीन में भी मैसेज के नोटिफिकेशन दिखाई देते रहते हैं. ऐसे में कोई भी आपकी बैंकिंग डिटेल और अन्य सेंसिटिव इंफॉर्मेशन देख सकता है.

लोकेशन: अगर आप अपने स्मार्टफोन में लोकेशन को हमेशा ऑन रखते हैं तो आपका वह हर समय आपकी लोकेशन को ट्रैक करता रहता है. यानी आप कब, कहां गए और कितनी देर रुके यह सब आपके फोन को पता होता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन लोकेशन न ट्रैक करे तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए.

पर्सनलाइज्ड Ads या विज्ञापन: कभी आपने अगर नोटिस किया होगा तो आपको जरूर पता होगा कि आपने घर में या ऑफिस में दोस्तों से किसी चीज के बारे में बात की या फिर इंटरनेट पर उसके बारे में सर्च किया तो कुछ ही देर बाद आपको उसी चीज से रिलेटेड विज्ञापन या ऐड दिखाई देने शुरू हो जाते हैं. आपके द्वारा पर्सनलाइज्ड Ads को ऑफ नहीं करने के कारण ऐसा होता है. इसे तुरंत बंद कर दें.

ऐप लोकेशन परमिशनअपने स्मार्टफोन में आप जो ऐप इंस्टाल करते हैं उनमें से ज्यादातर ऐप आपसे लोकेशन की परमिशन लेते हैं. लेकिन वास्तव में उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं होती है. इसलिए आपको केवल उन्हीं ऐप को लोकेशन परमिशन देनी चाहिए, जो बिना आपकी प्रिसाइज लोकेशन जानें काम नहीं कर सकते हैं. इसमें भी आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोकेशन परमिशन केवल तभी के लिए दे, जब आप उस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होते हैं.