- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद बुधवार को दिल्ली बॉर्डर पर भारी नाकाबंदी की गई। इसके चलते दिल्ली के कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखी गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के आंदोलन के चलते आज भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप दिल्ली में कहीं आने-जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लीजिए।
दिल्ली के बॉर्डरों पर ट्रैफिक अलर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की वजह से दिल्ली के झीलखुर्द बॉर्डर, मंडी बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज, बदरपुर, पल्ला, सूरजकुंड और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में अगर आप हरियाणा या यूपी से दिल्ली में आने-जाने का प्लान बना रहे हैं पहले से समय लेकर चलें।
बॉर्डर पर वाहनों की हो रही चेकिंग
हरियाणा से आने वाले और जाने वाले ट्रैफिक को जीरो पल्ला, सिंघू स्कूल टोल, पियाओ मनियारी, सबोली, सफियाबाद और लामपुर के जरिए डायवर्ट किया जा रहा है। हालांकि, इन बॉर्डर पर पूरे दिन भारी ट्रैफिक रहता है। यहां वाहनों को चेक करने के बाद ही गुजरने दिया जा रहा है।
सिंघु, गाजीपुर बॉर्डर और DND से गुजरने वाले ध्यान दें!
सिंघु बॉर्डर से आगे NH-44 को आम ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया । एनएच-44-सोनीपत/पानीपत की ओर जाने वाले अन्य रास्तों पर भी ट्रैफिक प्रभावित है, लेकिन आम जनता के लिए ये रास्ते खुले हैं। इसके अलावा गाज़ीपुर बॉर्डर पर NH-9 की 02 लेन और NH-24 की 02 लेन आम जनता के लिए खुली हैं। इसी तरह डीएनडी की 02 लेन भी यात्रियों के लिए खुली हैं। हालांकि, ट्रैफिक की गति धीमी है, ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से पर्याप्त समय लेकर ही अपनी योजना बनाएं और विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान इन हिस्सों से बचें।
सिंघू बॉर्डर से निकलने वाले ध्यान दें
सिंघू बॉर्डर और निकटवर्ती सीमा के वाहन जो NH-44 की ओर जाना चाहते हैं, वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से इन बॉर्डर से बाहर निकल सकते हैं:
➤ एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और अप्सरा बॉर्डर/महाराजपुर बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन डाबर चौक मोहन नगर-गाजियाबाद हापुड रोड – जीटी रोड- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (25 किमी) डासना-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर बाएं मुड़ सकते हैं। फिर राय कट और एनएच-44 तक पहुंचें। ये रास्ता कुल 69 किमी का है।
➤ एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और लोनी बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन इंद्रपुरी लोनी पूजा पावी पंचलोक-मंडोला मसूरी-खेखड़ा (29 किमी) से बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किमी)-राय कट (एनएच-44) का उपयोग कर सकते हैं/डायवर्ट कर सकते हैं। ये रास्ता कुल 43 कि.मी. का है।
➤ NH-44 और सभापुर बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन लेने के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (6 किमी) मंडोला मसूरी- खेकड़ा (14 किमी) एक्सप्रेसवे (19 किमी) – राय कट (NH-44)पर निकल सकते हैं। ये रास्ता कुल 39 किमी का है।
➤ NH-44 और सोनिया विहार बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन सीधे ट्रोनिका सिटी मार्ग-ट्रोनिका सिटी से बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (7 किमी) मंडोला मसूरी-खेकड़ा (10 किमी) – बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किमी) – राय कट (एनएच-44) पर निकलें। ये रास्ता कुल 36 किमी का है।
टिकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर सील
दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगर आप इन बॉर्डर से गुजरते हैं तो…
1. अगर आप बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरूग्राम आदि की ओर रोहतक रोड, नजफगढ़-झरोदा रोड और नजफगढ़-ढांसा रोड के से आ-जा रहे हैं, तो इसकी जगह नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड, नजफगढ़ से नजफगढ़ दौराला रोड और हरियाणा में प्रवेश के लिए नजफगढ़ से नजफगढ़ छावला रोड का इस्तेमाल करें।
2. जो वाहन बहादुरगढ, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम आदि जगहों पर जाने के लिए रोहतक रोड, नजफगढ़-झरोदा रोज का इस्तेमाल करते हैं,वे इन रास्तों की उपयोग कर सकते हैं..
नांगलोई चौक से नांगलोई नजफगढ़ रोड (13 किमी) नांगलोई स्टैंड की ओर बाएं मुड़ें फिर नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ ढासा रोड जाफरपुर कलां गांव तक, रावता मोड़ (08 किमी) बायीं ओर मुड़ें दौराला रोड – उजवा गांव (5 किमी)-रावता गांव (5 किमी) – दौराला बॉर्डर (3 किमी) – झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक की ओर पहुंचे।
नांगलोई चौक से नांगलोई नजफगढ़ रोड (13 किमी) नांगलोई की ओर बाएं मुड़ें फिर नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड-दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-
नजफगढ़ छावला रोड-झटीकरा मोड़-दाएं मुड़ें झटिकरा गांव-बायीं ओर मुड़ें झटिकरा बॉर्डर से झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक (हरियाणा) पहुंचे।
मिया मेट्रो स्टेशन-बरकरवाला रोड (5 किमी)-नांगलोई नजफगढ़ से बाएं मुड़ें, फिर 5 किमी चलें, फिर दाएं मुड़ें – नांगलोई स्टैंड से बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड से दाएं मुड़ें छावला स्टैंड – दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड – बाएं मुड़ें नजफगढ़-ढासा रोड जाफरपुर कलां गांव तक, रावता मोड़ (08 किमी) बाएं मुड़ें दौराला रोड उजवा गांव (5 किमी)-रावता गांव (5 किमी)-दौरल्ला बॉर्डर (3 किमी)-पहुंचने की ओर झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक पहुंच सकते हैं।
मिया मेट्रो स्टेशन-बरकरवाला रोड (5 किमी) से बाएं मुड़ें – नांगलोई से दाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (5 किमी) – दाएं मुड़ें – नांगलोई स्टैंड – बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड – दिल्ली गेट स्टैंड दाएं मुड़ें छावला स्टैंड- नजफगढ़ छावला रोड-झटीकरा मोड़ – दाएं मुड़ें झटिकरा गांव – बाएं मुड़ें झटिकरा बॉर्डर झज्जर ,गुरूग्राम, रोहतक पहुंच सकते हैं।
हिरन कुदना कट से हिरन कुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें, दाएं दिचाऊं की ओर मुड़ें-कलां हिरन कुदना मार्ग (5 किमी) – दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड-दाएं मुड़ें-नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड दाएं मुड़ें छावला स्टैंड- दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड- बाएं मुड़ें नजफगढ़ ढांसा रोड जाफरपुर कलां गांव तक, रावता मोड़ (08 किमी) दौराला रोड पर बाएं मुड़ें – उजवा गांव (5 किमी)-रावता गांव (5 किमी)-दौराला बॉर्डर (3 किमी) – झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक (हरियाणा) तक पहुंच सकते हैं।
हिरन कुदना कट से बाएं मुड़ें हिरन कुदना गांव की ओर दाएं मुड़ें कलां हिरन कुदना मार्ग (5 किमी) – दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड दाएं मुड़ें छावला स्टैंड- नजफगढ़ छावला रोड- झटिकरा मोड़ – दाएं मुड़ें झटिकरा गांव – बाएं मुड़ें झटिकरा बॉर्डर की ओर पहुंचें फिर झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक तक पहुंच सकते हैं।
नीलवाल गांव कट-दिचाऊं कलां गांव (5 किमी)-नांगलोई स्टैंड (2.5) से बाएं मुड़ें-दाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड – दाएं मुड़ें छावला स्टैंड- दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ ढासा रोड जाफरपुर कला गांव, रावता मोड़ तक (08 किमी) बायीं ओर मुड़ें दौराल्ला रोड – उजवा गांव (5 किमी)-रावता गांव (5 किमी)-दौरल्ला सीमा (3 किमी) – झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक (हरियाणा) तक पहुंच सकते हैं।
नीलवाल गांव कट-दिचाऊं कलां गांव (5 किमी)-नांगलोई स्टैंड (2.5) से बाएं मुड़ें -दाएं मुड़ें नजफगढ़ फिरनी रोड- दिल्ली गेट स्टैंड दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-नजफगढ़ छावला रोड-झटीकरा मोड़-दाएं मुड़ें झटिकरा गांव-बायीं ओर मुड़ें झटिकरा सीमा झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक (हरियाणा) तक पहुंच सकते हैं।
पंजाबी बाग से आने वाली कार पीरागढ़ी चौक से बाईं ओर मुड़ें नजतगढ़ रोड (8 किमी) तक दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजतगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड- दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड- बाएं मुड़ें नजफगढ़ ढासा रोड जाफरपुर कलां गांव तक, रावता मोड़ (08 किमी) बाएं मुड़ें दौराल्ला सड़क -उजवा गांव (5 किमी) -रावता गांव (5 किमी) -दौरल्ला बॉर्डर (3 किमी) से झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक तक जा सकते हैं।
पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाईं ओर मुड़ें नजतगढ़ रोड (8 किमी) तक दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी- नजतगढ़ फिरनी रोड मोड़ बाएं-छावला स्टैंड- नजफगढ़ छावला रोड-झटीकरा मोड़- झटीकरा गांव से दाएं मुड़ें – झटीकरा बॉर्डर से बाएं मुड़ें और झज्जर, गुरुग्राम और रोतहक की ओर पहुंचें।
दिल्ली के बॉर्डरों पर ट्रैफिक अलर्ट
1. रजोकरी बॉर्डर
➤ धौला कुआं की ओर से आने वाले और गुरुग्राम की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रजोकरी अंडर फ्लाईओवर से यू-टर्न के माध्यम से द्वारका लिंक रोड की ओर और समालखा टी-पॉइंट से बाएं मोड़ और कापसहेड़ा सीमा की ओर जाने वाले यातायात को कापसहेड़ा चौक से बजघेरा बॉर्डर जाने के लिए बिजवासन नजफगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
➤ एनएच 8 पर गुरुग्राम की ओर से आने वाले ट्रैफिक को इफको चौक और शंकर चौक से एमजी रोड लेने की सलाह दी जाती है।
2. कापसहेड़ा बॉर्डर
➤ कापसहेड़ा बॉर्डर से आने वाले ट्रैफिक को कापसहेड़ा चौक से होते हुए समालखा-टी-प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा और एनएच-8 की ओर दाएं मुड़ जाएगा।
3. बजघेरा बॉर्डर
➤ नजफगढ़ से कमर्शल वाहनों को नजफगढ़ बिजवासन रोड पर कापसहेड़ा चौक की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
➤ नजफगढ़ की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को बजघेड़ा बॉर्डर और कापसहेड़ा बॉर्डर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।