रात को दर्द से फटने लगे सिर तो दवा या चाय नहीं, फ्रिज में रखी ये चीज आजमाएं, सेकंड में मिलेगी राहत

If your head starts bursting with pain at night, do not try medicine or tea, try this thing kept in the fridge, you will get relief in seconds
If your head starts bursting with pain at night, do not try medicine or tea, try this thing kept in the fridge, you will get relief in seconds
इस खबर को शेयर करें

How to stop headache immediately at home: सिर दर्द बहुत ही सामान्य समस्या है. आमतौर पर इसका कारण जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस लेना, आंखों पर पड़ने वाला दबाव होता है. वैसे तो लोग इससे छुटकारा पाने के लिए दवा खाते हैं या चाय पीते हैं. लेकिन सिर दर्द के ये दोनों ही उपाय लंबे समय में सेहत पर नकारात्मक असर दिखा सकते हैं.

खासतौर पर यदि आप रात के समय चाय पीते हैं, तो इससे नींद ना आने के कारण सुबह सिर भारी लग सकता है. वहीं, ज्यादा दवा खाना इम्यूनिटी को कमजोर बनाता है. ऐसे में हम आपको एक बेहद ही आसान और उपाय यहां बता रहे हैं. इसकी मदद से सेकेण्ड भर में सिर दर्द से राहत पा सकते हैं. साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

तुरंत सिर दर्द से राहत कैसे पाएं

सिर में दर्द से यदि आप आमतौर पर परेशान रहते हैं, तो बर्फ आपके लिए एक बेहतरीन मेडिसिन साबित हो सकता है. इससे तुरंत भर में सिर के मसल्स रिलेक्स होने लगते हैं. जिससे हल्का महसूस होता है और नींद अच्छी आती है. इससे आप सुबह फ्रेश उठते हैं.

कैसे करें बर्फ से सिर दर्द का इलाज

यदि आपके पास आइस पैक है तो इससे 15-20 मिनट के लिए सिर और गर्दन की सिकाई करें. लेकिन यदि आपके पास आइस पैक नहीं है तो फ्रिज से बर्फ के कुछ टुकड़े निकालें, इसे कॉटन के कपड़े में लपेटे हो सिकाई करें. इस प्रक्रिया के दौरान ही आपको आराम मिलने लगेगा.