- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद में चाकूबाजी हुई है. यहां मामूली विवाद में भाभी ने अपने ही देवर को चाकू से गोद-गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस चाकू के हमले में देवर बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल अवस्था में देवर को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और सनसनी फैल गई. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव की है.
घायल युवक की पहचान बखड्डा गांव के रहने वाले अनिल कुमार चौधरी के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में घायल अनिल कुमार चौधरी ने बताया है कि मामूली विवाद बच्चों के साथ हुआ था. इसी विवाद को लेकर भाभी मेरी पत्नी के साथ गाली गलौच और मारपीट कर रही थी, तभी हम इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर भाभी ने चाकू निकाला ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.
घयल युवक ने बताया कि चाकू से कई जगह गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.उसने बताया कि उसकी भाभी दबंग की तरह करती है. लगातार मेरी पत्नी के साथ और उसके बच्चे के साथ मारपीट भी करती रहती है. फिलहाल इस घटना की सूचना घायल अनिल कुमार चौधरी ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी. मौके पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.