बिहार में बारातियों से भरी बोलेरो नदी में गिरी, चारो और मची चीख पुकार

In Bihar, a Bolero full of wedding processions fell in the river, there were screams all around.
In Bihar, a Bolero full of wedding processions fell in the river, there were screams all around.
इस खबर को शेयर करें

देवरिया: देवरिया के यूपी-बिहार बार्डर स्थित स्याही नदी के पुल से बिहार से बारात में आई एक बोलेरो बेकाबू होकर नीचे गिर गई। जिससे बोलेरो सवार 8 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोग और मैरवा पुलिस की मदद से घायलों को मैरवा के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सिवान स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिहार में छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र में बतवनिया गांव निवासी एक व्यक्ति के घर से बारात मंगलवार की रात भाटपार रानी थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। द्वारपूजा के बाद भोजन करने के बाद बाराती घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सिवान जिले के मैरवा के पास यूपी बिहार बाॅर्डर पर स्थित स्याही नदी पर बिना रेलिंग के पुल को पार करते समय बारातियों से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।

घटना में बोलेरो में सवार आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। गनीमत रही कि इन दिनों स्याही नदी में पानी नहीं है अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना मैरवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बोलेरो सवारों को मैरवा स्थित सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया। हादसे में बोलेरो सवार बतवनिया निवासी राजेश कुमार, विवेक कुमार, वीरंजन कुमार, हेमंत कुमार, नीरज कुमार राय, प्रिंस कुमार सिंह, अजीत कुमार राय और राजकुमार राय घायल हो गए। सभी का इलाज सिवान सदर अस्पताल में हो रहा है।