
- गणतंत्र दिवस पर CM बघेल ने दी 12 बड़ी सौगातें, देखे विस्तार से - January 26, 2023
- कभी नरम तो कभी गरम! नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को दी ये नसीहत - January 26, 2023
- इस खिलाड़ी ने क्रिकेट बोर्ड को लगवा दिया अरबों रुपये का चूना, खेल जगत में मचा बवाल! - January 26, 2023
सारण: बिहार (Bihar) के सारण में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार कार ने डेढ़ दर्जन लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, सारण में तेरहवीं का भोज खा रहे 18 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर मारने के बाद कार भी पलट गई. घटना में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें गंभीर चोट आई है. तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और एंबुलेंस बुलाई गई.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस कार चालक के बारे में जानकारी लगा रही है. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि पहले तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे एक दुकान में टक्कर मारी. उसके बाद भोज खा रहे लोगों पर चढ़ गई. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं सका.