बिहार में IAS अधिकारी को लड़कियों के सवाल पर जवाब देना पड़ा महंगा, बोली- ‘आज सेनेटरी पैड तो कल कंडोम चाहेगा’

In Bihar, IAS officer had to answer the question of girls expensive, said - 'Today sanitary pad will want condom tomorrow'
In Bihar, IAS officer had to answer the question of girls expensive, said - 'Today sanitary pad will want condom tomorrow'
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से, सस्ते सेनेटरी नैपकिन के बारे में पूछने वाली एक छात्रा पर उनकी “अनुचित और बेहद आपत्तिजनक” टिप्पणी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जब बिहार की छात्रा ने पूछा कि सरकार सेनेटरी पैड क्यों नहीं दे सकती, तो आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने जवाब दिया कि कल, आप परिवार नियोजन की आयु प्राप्त कर लेंगी और आप उम्मीद करेंगी कि सरकार ‘निरोध’ (कंडोम) भी प्रदान करे।

एनसीडब्ल्यू के मुताबिक, उसने पाया है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स का ऐसा “असंवेदनशील रवैया” निंदनीय और बेहद शर्मनाक था। महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि एनसीडब्ल्यू ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आईएएस हरजोत कौर भामरा को पत्र लिखकर उनकी अनुचित और बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी के लिये स्पष्टीकरण मांगा है।