बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, बैंक के सीएसपी से लूटे 5.10 लाख, फायरिंग कर मचाई दहशत

इस खबर को शेयर करें

बिहार के पूर्वी चंपारण में हथियारों से लैल अपराधियों ने एक सीएसपी से दिन दहाड़े 5 लाख दस हजार रुपए

लूट लिए। बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी चिंता नहीं की। इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग करके दहशत फैला दिया। पुलिस सीसीटीवी फूटेज से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया चौक पर संचालित सीबीआई के सीएसपी से हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार को पांच लाख नकदी एवं आधा दर्जन मोबाइल लूट लिये। दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। लूट के दौरान अपराधियों ने 3-4 राउंड हवाई फायर कर दहशत का माहौल बना दिया। लूट के बाद अपराधी डुमरियाघाट की तरफ भाग निकले।

अपराधियों ने सीएसपी के अंदर बैठे कर्मचारी एवं ग्राहक को पहले कई थप्पड़ जड़े साथ ही कार्यरत कर्मचारी पर हथियार तान काउंटर व बैग में रखे लगभग पांच लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की जिससे दहशत का माहौल हो गया। दोनों बाइक पर सवार पांचों अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर डुमरियाघाट की तरफ भाग निकले।