बिहार में जयमाला देखने के लिए छत पर खड़ी थी महिलाएं, तभी अचानक गिर गया छज्जा और फिर…

In Bihar, women were standing on the roof to see the garland, then suddenly the balcony fell and then...
In Bihar, women were standing on the roof to see the garland, then suddenly the balcony fell and then...
इस खबर को शेयर करें

गया: बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। गया में जयमाला के दौरान एक मकान के छत का छज्जा गिर गया। रूह कंपाने वाली बात यह है कि इस छज्जे पर दर्जनों महिलाएं और बच्चे खड़े होकर जयमाला का कार्यक्रम देख रहे थे। छत का छज्जा गिरने से कई महिलाएं और बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों की रूह कांप गई है। इस दुर्धटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

छज्जा गिरने से घायल हो गए कई लोग
रिपोर्ट के अनुसार, गया जिले के इमामगंज प्रखंड की सिद्धूपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मंझियाव गांव के रहने वाले नंदू यादव के घर 21 मई को बारात आई थी। इस दौरान जयमाला का रस्म चल रहा था। इसी बीच मोहल्ले की रहने वाली महिलाएं और बच्चे जयमाला की रस्म देखने के लिए स्टेज के बगल के एक मकान के छत पर जाकर खड़े हो गए। दर्जनों महिलाएं और बच्चे छत पर खड़े होकर जयमाला का आनंद ले रहे थे तभी अचानक छत का छज्जा गिर गया। इसके बाद छत पर खड़ी महिलाएं और बच्चे सीधे नीचे आ गिरे।