छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश बना किसानों के जी का जंजाल, नई सड़क में आई दरार

In Chhattisgarh, unseasonal rains became a problem for the farmers, there was a crack in the new road
In Chhattisgarh, unseasonal rains became a problem for the farmers, there was a crack in the new road
इस खबर को शेयर करें

पेंड्रा : छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से बारिश हो रही है। जिससे किसानों को मौसम की मर झेलनी पढ़ रही है। बेमौसम बारिश की वजह से आम जन जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में भी बेमौसम बारिश हुई। जिसके कारण सड़क में दरार आ गई। बारिश की वजह से पुलिया का कुछ हिस्सा धंस गया। वहीं इसी साल बनी सड़क में भी दरार आ गई।

राज्य के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बीते चार दिनों से हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में फसलें गिर गई हैं। बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लहलहाती खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं और सब्जी की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।