- IAS बनना चाहती थी, पति ने मरने को मजबूर किया, मुखाग्नि देने भी नहीं आया - September 19, 2024
- मुजफ्फरनगर में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगे 45 लाख, पता चला तो उडे होश - September 19, 2024
- मुजफ्फरनगर में दो साल की बच्ची से घर में बलात्कार, आरोपी किरायेदार गिरफ्तार - September 19, 2024
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में एसएसपी ने जिले के एक थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर को सौंपी है। रामराज थाने का प्रभारी इंस्पेक्टर सीता हो बनाया है। इस पहल का महिला पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया है। इसके अलावा एसएसपी ने आनंद देव मिश्रा को शाहपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि गत दिनों प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी, जिसमें कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। साथ ही जिले के एक थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर को देने के निर्देश दिए थे।
बता दें कि अभी तक महिला थाने का चार्ज ही महिला इंस्पेक्टर को दिया जाता था। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने नई पहल करते हुए जिले के किसी भी एक थाने की जिम्मेदारी महिला इंस्पेक्टर को देने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी संजीव सुमन ने मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सीता को रामराज थाने की कमान सौंपी है।
इंस्पेक्टर सीता 2005 बैच की सब इंस्पेक्टर
इस संबंध में जब इंस्पेक्टर सीता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की वह वर्ष 2005 बैच की सब इंस्पेक्टर है। वह मूलरूप से इटावा जिले की रहने वाली है और उनके पिता भी पुलिस में थे। पिछले ढाई साल से वह जिले में तैनात है। बताया, एक साल तक वह एंटी रोमिया स्क्वाड की प्रभारी रहे चुकी है और वर्तमान में महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी थी।
रामराज थाने का चार्ज मिलने पर उन्होंने कहा, एसएसपी समेत सभी अधिकारियों की आपेक्ष पर खरी उतरने का प्रयास करेंगी। उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को सृदुढ़ करना होगा और थाने में आने वाली महिला पीड़ितों को इंसाफ दिलाएंगी। उधर, एसएसपी ने विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी आनंद देव मिश्रा को शाहरपुर थाने का प्रभारी बनाया है। शाहपुर थाना प्रभारी रहे दिनेश शर्मा का गैर जनपद में तबादला हो गया है।