- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
देहरादून: आपसी रंजिश के चलते एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। जिससे प्रधान बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। मामला पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पलोटा गांव का है। प्रधान की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है घटना के बाद से ही आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार, कोट ब्लॉक के पलोटा गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक ग्रामीण ने प्रधान पर उस वक्त हमला कर दिया जब प्रधान गांव में किसी काम से पहुंचे। नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि प्रधान धीरेंद्र सिंह पंवार सुबह गांव में किसी काम से निकले थे। तभी एक ग्रामीण ने उन पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले में प्रधान के सिर व पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। अन्य ग्रामीणों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ और ग्रामीणों ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया।
हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज
क्षेत्र की राजस्व उपनिरीक्षक श्वेता सेमवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान ने एक ग्रामीण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हत्या के प्रयास के मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी सुधीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया है। उन्होंने घटना को प्रथमदृष्ट्या आपसी रंजिश बताया।