हरियाणा में बुजुर्गो की बल्ले- बल्ले, हरियाणा सरकार ने खातों मे भेजे 2500 रुपये

In Haryana, the bat of the elderly, the Haryana government sent 2500 rupees to the accounts
In Haryana, the bat of the elderly, the Haryana government sent 2500 rupees to the accounts
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ :- हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना राज्य सरकार की योजना है. इस योजना की शुरुआत साल 1991 में की गई थी. तब इस योजना में पात्रता की आयु 65 वर्ष थी,अब इसे घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है. इस योजना के जरिए 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को Government की तरफ से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जाता है. वर्तमान Time में हरियाणा सरकार की तरफ से 2500 रूपये पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं.

बुजुर्गों के खातों में आई पेंशन
सरकार ने एक अप्रैल 2021 मे वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2250 रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपये कर दी थी. Haryana के बुजुर्ग इस महीने की पेंशन का पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब सरकार की तरफ से उनका यह इंतजार खत्म कर दिया गया है. सरकार ने बुजुर्गों के खातों में 2500 रूपये पेंशन के भेज दिए हैं. जिसे बुजुर्ग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

17 तारीख को आ जाते हैं पेंशन के पैसे
बुढ़ापा पेंशन लेने वालों की संख्या 17.38 लाख के करीब है. आमतौर पर बुजुर्गों के खातों में 17 तारीख को पेंशन के पैसे आ जाते हैं, अबकी बार इसमें थोड़ा Delay हुआ. जिस वजह से 24 सितंबर को बुजुर्गों के खातों में पेंशन पहुंची.