- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मंडी (Mandi) जिले के गोहर उपमंडल में एक तांत्रिक के साथ लोग जमीन में दबा खजाना ढूंढने के लिए पहुंच गए. ये लोग खजाने (माया) की खोज में बलि देने के लिए बका भी लाए थे. लेकिन सभी के मनसूबों पर पानी फिर गया और पुलिस तक बात पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, गोहर के क्षेत्र की लोट पंचायत के चतरुहन में जमीन से माया ढूंढने पहुंचे करीब आधा दर्जन लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. तांत्रिक की मदद से पहुंचे आधा दर्जन लोग माया के लालच में बकरा भी बलि देने के लिए साथ लाए थे.
सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची
गांव की किसी लड़की ने जब इन्हें चतरूहन स्थान पर कार्रवाई करते देखा तो उसने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत को सूचित किया. पंचायत की ओर से गोहर पुलिस को सूचित किया गया और गोहर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, पुलिस और बलि की कार्रवाई से पहले ही ग्रामीणों ने सभी को धर लिया था.
लोगों ने जमीन में खड्ढे भी खोद दिए थे
ग्रामीणों के अनुसार चतरूहन स्थान पर जमीन में दो गढे किए गए थे. हालांकि, लोगों का यह भी कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई कुछ लोगों ने पहले भी की गई थी और दोबारा बुधवार को एक बार फिर आधा दर्जन के करीब लोग तांत्रिक और बलि का बकरा लेकर यहां पहुंचे, लेकिन पहुंचने के तुरंत बाद ये ग्रामीणों के हथे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग स्थानीय थे और इन्हें यह जानकारी मिली थी कि चतरूहन स्थान पर जमीन में माया दबी है. लोट पंचायत के प्रधान नरोत्तम राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में पहुंचे इन लोगों को ग्रामीणों ने पहले ही धर दबोच लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी के बयान ले लिए और चेतावनी देकर बाद में छोड़ दिया था. मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.