शादी में पत्नी ने यूं लगाए ठुमके-हो गई पति की मौत, एक गलती विधवा बना गई, खुशियों के पल ही दे गए दर्द

In marriage, the wife danced like this, the husband died, a mistake became a widow, the pain was given only in moments of happiness
In marriage, the wife danced like this, the husband died, a mistake became a widow, the pain was given only in moments of happiness
इस खबर को शेयर करें

जोधपुर. शादी विवाहों का सीजन जोरों पर हैं और शादी समारोह में मजाक मजाक में होने वाले अपराध भी अचानक बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान भरतपुर में एक युवक की को गोली लग गई थी और शादी के बैंड बाजे की आवाज पुलिस के सायरन ने धीमी कर दी थी। इस घटना के बाद अब जोधपुर में भी शादी समारोह में विवाद हुआ है और इस विवाद में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसकी मौत हुई है उसका इतना सा ही कसूर था कि उसने अपनी पत्नी के साथ ठुमके लगा रहे एक अजनबी को ऐसा नहीं करने से रोका था। गुस्से में अजनबी ने पत्नी के सामने ही पति का सिर फोड़ दिया और मौके पर ही खून बह गया।

महिला को गलत तरीके से छूकर नाच रहा था वो
दरअसल. जोधपुर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित हरिजन बस्ती में छह नवम्बर को महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मौहल्ले में रहने वाला साहिल नाम का युवक शराब के नशे में वहां आया। वह जबरन सगीत कार्यक्रम में घुस गया और वहां स्टेज पर नाच रही एक महिला के पास चला गया। महिला को गलत तरीके से छूने लगा और उसके बाद उसके साथ नाचने लगा। समारोह में मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह चला गया। कुछ देर में वापस वहां आकर नाचने लगा। इस बार महिला का पति रोहन वहां आ गया और उसने साहिल को धक्का मार दिया। साहिल वहां से चला गया।

पहले दो बार मांगी माफी, फिर दी दर्दनाक मौत
अगले दिन यानि सात नवम्बर को साहिल ने रास्ते में रोककर रोहन से माफी मांगी। रोहन ने इसका जवाब नहीं दिया और वहां से चला गया। अगले दिन आठ नवम्बर की शाम साहिल ने फिर से रोहन को रोका और माफी मांगी। रोहन ने विरोध दर्ज कराया तो साहिल ने अपने दोस्तों को बुलाकर रोहन को सरिए से बुरी तरह मारा। रोहन के भाई को इसकी सूचना मिली तो उसने अपने भाई को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नौ नवम्बर को रोहन की मौत हो गई। पुलिस ने साहिल और उसके साथी विक्रम को अरेस्ट कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस हत्याकांड के बाद से ही शादी वाले घर में बवाल मचा हुआ है।