- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Husband Wife Relationship: इस बात में कोई शक नहीं कि किसी की भी शादीशुदा जिंदगी में प्यार होना बेहद जरूरी है, ये रिश्ते की नींव होता है जो इसे लंबे समय तक टिकाए रख सकता है. हालांकि रिलेशनशिप को बरकरार रखने के लिए सिर्फ प्यार का होना काफी नहीं है, कई और चीजें भी होती हैं जिसका ख्याल मैरिड लाइफ के दौरान रखना पड़ता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
प्यार के साथ-साथ क्या है जरूरी?
1. एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें
प्यार होने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि पति और पत्नी एक दूसरे की इज्जत करें. गुस्से में आकर कभी भी बदतमीजी से पेष नगीं आएं. कई बार भरपूर प्यार के बावजूद एक छोटी सी गलती रिश्ते पर भारी पड़ सकती है.
2. कम्यूनिकेशन गैप न आने दें
हो सकता है कि आपके दिल में प्यार हो, लेकिन वक्त के साथ कपल के बीच बातचीत कम होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक साथी कमाने और दूसरा घर संभालने में बिजी हो जाता है. ये रिश्ते को खराब कर सकता है, इसलिए जरूरी है कि कम से कम वीकेंड में बात करने के लिए वक्त निकालें जिससे कम्यूनिकेशन गैप न आए.
3. मुश्किलों में साथ दें
आप रिश्ते के शुरुआती दौर में हों या फिर कई साल बीत चुके हों, लेकिन केयर में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. मुश्किल हालात में आपके पार्टनर को ये यकीन होना चाहिए कि आप उनके साथ हैं और कभी भी बेसहारा नहीं छोड़ेंगे.
4. हिंसा न करें
कई बार शादी के बाद पार्टनर एक दूसरे के खिलाफ हिंसा करते हुए नजर आते हैं. हो सकता है कि आप उनको बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हों, लेकिन कई बार एक थप्पड़ या एक मुक्का पूरे रिश्ते को खराब कर सकता है. समझदार कपल कभी भी एक दूसरे पर हाथ नहीं उठाते.
5. धमकाएं नहीं
कई बार हस्बैंड या वाइफ बहस होने के बाद घर घोड़ने की धमकी देते हैं या किसी और चीज को लेकर डराते हैं तो ये रिश्ते के लिए सही नहीं है. इसका मतलब कि दूसरा इंसान आपको बर्दाश्त करने लगा है और प्यार अब बीते जमाने की बात हो चुकी है.